अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए बनाएं छात्रावास

चंपावत। जिला मुख्यालय में अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय छात्रावास का निर्माण किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस संबंध में एससी एसटी संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। परिसंघ जिलाध्यक्ष पुष्कर राम के नेतृत्व में डीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि स्पेशल कंपोनेंट प्लान के माध्यम से अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को व्यक्तिगत लाभ दिए जाने का प्रावधान है। इसलिए प्लान के मद से मुख्यालय में आवासीय छात्रावास का निर्माण किया जाना आवश्यक हो गया है।
ज्ञापन में चंपावत महाविद्यालय के निकट आवासीय छात्रावास निर्माण की मांग करते हुए उसमें छात्र-छात्राओं के लिए खाने और रहने की निशुल्क सुविधा दिए जाने पर भी जोर दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, कुंदन राम, प्रकाश राम, विनिता आर्य, गोपाल राम आदि शामिल रहे।

Related posts