मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को दवा निर्माता उद्योग संघ ने तीन मुद्दों को लेकर भेजा पत्र

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को दवा निर्माता उद्योग संघ ने तीन मुद्दों को लेकर भेजा पत्र

हिमाचल ड्रग मेन्यूफेक्चरिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को दवा उद्योगों से जुडे मसलों से अवगत करवाया है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में एसोसिएशन की ओर से तीन मुद्दों की ओर ध्यान देने की गुहार लगाई है जिसमें आधारभूत ढांचा सशक्त बनाना प्रमुख है। एसोसिएशन के राज्याध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता, चेयरमैन सतीश सिंघल व मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने कहा कि हमें चंडीगढ़ पंचकुला मोहाली से बद्दी पहुंचना बहुत मुश्किल हो चुका है। बद्दी के टूटे हुए पुलों की मरम्मत बहुत जरूरी है।

राज्याध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विद्युत डयूटी जो बढ़ाई है उसमें 2 से लेकर 24 फीसदी तक वृद्धि हुई है। इससे फार्मा उद्योगों की कमर टूट गई है। इसको तुरंत वापिस लिया जाना चाहिए क्योंकि हम पहले ही आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष के साथ -साथ अन्य पदाधिकारियों ने भी दलील दी कि इंडस्ट्रियल प्लाटों की लीज जो कि 99 साल होती थी कांग्रेस सरकार ने 40 साल कर दी है जो कि गलत है। इससे एक पीढ़ी तक भी जमीन की कीमत अदा नहीं हो पाएगी। एचडीएमए ने कहा कि इसको पहले की तरह 99 साल किया जाए और अगर करना ही है तो 75 साल किया जाए। पत्र लिखने वालों में चेयरमैन सतीश सिंघल, महासचिव मुनीश ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश बिहारी गुप्ता, राजेश बंसल, मनोज अग्रवाल शामिल हैं।

Related posts