मुकेश जसवाल बने हिमफेड के निदेशक

ऊना। हरोली विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले भदसाली निवासी किसान नेता मुकेश जसवाल को हिमफेड का निदेशक चुन लिया गया। सोमवार को पुराना बस अड्डा चौक स्थित हिमफेड कार्यालय में निदेशक के एकमात्र पद के लिए हुए चुनाव में मुकेश जसवाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांगड़ा बैंक के निदेशक देवेंद्र भुट्टो को 13 मत के अंतर से पराजित किया। इससे पहले मुकेश जसवाल संतोषगढ़ ब्लाक युवा कांग्रेस के दो दफा अध्यक्ष रहे हैं। जिला कांग्रेस प्रवक्ता के साथ वह संगठन के महासचिव पद पर भी काम कर चुके हैं। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र कांग्रेस के मीडिया प्रवक्ता रहे मुकेश पेशे से किसान हैं। कांग्रेस विचारधारा से जुडे़ इस युवा नेता को जिले में हिमफेड के एक मात्र निदेशक पद के लिए चुनाव मैदान में उतारा गया था। दूसरी ओर से भाजपा के समर्थक कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो (वर्तमान में कांगड़ा बैंक के निदेशक हैं) को चुनाव मैदान में उतारा गया था। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की सहकारी सीमित सभाओं से जुडे़ पचास डेलीगेटों ने वोटिंग के जरिये निदेशक चुना। सभी पचास डेलीगेटों ने मतदान में हिस्सा लिया और कांग्रेस समर्थित मुकेश कुमार को 31 मत मिले, जबकि देवेंद्र कुमार भुट्टो को 18 मत से ही संतोष करना पड़ा। एक मत रद्द कर दिया गया। चुनाव अधिकारी रमेश जसवाल और सहायक चुनाव अधिकारी निर्मल भारद्वाज ने बताया कि शांतिपूर्वक तरीके से यह चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। मुकेश जसवाल ने अपनी जीत के लिए तमाम सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।

Related posts