मांगों को लेकर मिड-डे-मील वर्कर उग्र

ऊना। मिड-डे-मील वर्कर यूनियन की जिला स्तरीय बैठक ऊना के एमसी पार्क में शनिवार को हुई। अध्यक्षता एकल नारी शक्ति संगठन की जिला अध्यक्ष कांता शर्मा ने की। बैठक में मिड-डे-वर्करों को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श कर आगामी रणनीति तैयार की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में लगभग डेढ़ सौ महिला वर्करों ने शिरकत की।
बैठक में यूनियन ने निर्णय लिया कि मिड-डे-मील वर्करों की समस्याओं को लेकर डीसी के माध्यम से सरकार को आगामी वर्ष 8 जनवरी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। मिड-डे-मील वर्करों ने कहा कि 60 वर्ष की महिला से आयु प्रमाण पत्र मांग रहे हैं। इन आदेशों की जितनी निंदा की जाए, कम है। जो खिचड़ी बच जाती है, उसे फेंकने के लिए कहा जाता है, जबकि इसका सदुपयोग होना चाहिए। यूनियन की जिलाध्यक्ष बलविंद्र कौर ने बताया कि यूनियन की आगामी बैठक 8 जनवरी को ऊना के एमसी पार्क में सुबह 11 बजे होगी। बैठक में यूनियन की मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर यूनियन की प्रधान बलविंद्र कौर, सचिव सुनीता देवी, राज्य समन्वयक निर्मल चंदेल, ऊषा देवी, किरण देवी, रक्षा देवी, निर्मला देवी, कृष्णा देवी, विमला, कौशल्या देवी, भगवती, सुनीता, कपिल देव, शबीना, कमल किशोर, सुनीता, सीमा देवी एवं सुलोचना देवी सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

Related posts