महिला पंचायत प्रधान निलंबित

पालमपुर (कांगड़ा)। पंचरुखी विकास खंड के तहत एक पंचायत की महिला प्रधान को उसके पद से निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर महिला के पति ने कब्जा किया था।
जानकारी के अनुसार पंचरुखी विकास खंड के तहत आने वाली पंचायत सलियाणा की महिला प्रधान को बुधवार को एसडीएम पालमपुर ने शक्तियों का प्रयोग करते हुए उनके पद से निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि महिला प्रधान के पति ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ था। इसकी शिकायत लोगों ने 2011 में एसडीएम को सौंपी थी। इसके बाद प्रशासन ने मामले की पूरी छानबीन कर तथ्यों के आधार पर महिला प्रधान को उनके पद से निलंबित कर दिया। उधर, एसडीएम पालमपुर भूपेंद्र अत्री ने कहा कि उनके पास 2011 में सलियाणा की महिला प्रधान के पति के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत आई थी। इस पर पूरी छानबीन की गई। तथ्य सही पाने पर प्रधान को उसके पद से निलंबित कर दिया गया है।

Related posts