सुप्रीम कोर्ट से जगी न्याय की आस

पालमपुर (कांगड़ा)। कारगिल शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के मामले मेें सुप्रीम कोर्ट की ओर से कड़ा संज्ञान लेने पर अब परिजनों के साथ पालमपुर और प्रदेशवासियों में भी इंसाफ की उम्मीद जग गई है। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की हिफाजत करते हुए शहीद कैप्टन सौरभ कालिया ने बलिदान दिया था। पाकिस्तान सेना ने एक घिनौना कृत्य कर उनको अमानवीय यातनाएं दी थीं।
पिछले कई दिनों से सौरभ के मामले में पालमपुर व प्रदेश के अन्यलोगों ने प्रदेश के नंबर वन समाचार पत्र ‘अमर उजाला’ के जरिए एक जंग छेड़ रखी थी। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सौरभ के पिता डा. एनके कालिया की दायर अर्जी पर पहली बार सुनवाई हुई है। इससे लोगों में यह उम्मीद जगी है कि अब यह मुद्दा जरूर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचेगा और पाकिस्तान पर दबाव बनाया जा सकेगा। सौरभ की न्याय की इस जंग में पालमपुर भूतपूर्व सैनिक लीग, पालमपुर के विधायक प्रवीण कुमार, बार एसोसिएशन, रोटरी क्लब पालमपुर, भारत विकास परिषद, बिजली बोर्ड पेंशनर्स संघ, व्यापार मंडल, युवा वर्ग, शनि सेवा सदन व महिला मंडल रोडी आदि कई कई संस्थाएं और लोग खड़े हो गए हैं। जबकि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद शांता कुमार ने इस मुद्दे को अपने विशेष उल्लेख में राज्यसभा में चार दिन पहले एक बार फिर से उठाया था। इन सब लोगों व संस्थाओं ने शहीद सौरभ के परिजनों का पूरा साथ देने की बात कही है।

Related posts