महंगी होगी बिजली, कोविड सेस लगाने की तैयारी

शिमला

बिजली का बिल
कोरोना से बचाव के लिए हुए लॉकडाउन का खामियाजा प्रदेश की जनता को अब महंगी बिजली दरें चुकाकर भुगतना होगा। मंत्रिमंडल बैठक में बिजली के विभिन्न स्लैब पर कोविड सेस लगाने को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। बिजली बोर्ड प्रबंधन से इस बाबत विस्तृत रिपोर्ट जल्द देने को कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि लाइफ लाइन कंज्यूमर स्लैब जो शून्य से 90 यूनिट तक का होता है, उस पर कोविड सेस नहीं लगेगा।

इसके बाद के स्लैब पर कुछ फीसदी का कोविड सेस लगाया जाएगा। इससे बिजली महंगी हो जाएगी। हालांकि, कोविड सेस कितना फीसदी लगेगा, इसको मंजूरी मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में दी जाएगी। उधर, विद्युत नियामक आयोग भी प्रदेश में साल 2020-21 के लिए बिजली की दरों को तय करने में जुटा है। ऐसे में अगर बिजली की दरें भी बढ़ जाती है तो लाखों उपभोक्ताओं की जेब पर बहुत अधिक आर्थिक बोझ पड़ेगा।

 

Related posts