कर्फ्यू में ढील के दौरान बिना पास दौड़ सकेंगी टैक्सियां

कुल्लू

प्रतीकात्मक तस्वीर
कुल्लू जिले में कर्फ्यू में ढील के दौरान टैक्सी ऑपरेटर सात घंटे टैक्सियां चला सकेंगे। इस संबंध में शनिवार को उपायुक्त कुल्लू डॉ रिचा वर्मा ने अधिसूचना जारी कर दी है। टैक्सी चालकों को इसके लिए कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन किया जाना आवश्यक है।

प्रशासन के आदेश से जिला कुल्लू के हजारों टैक्सी संचालकों को फायदा मिलेगा। वहीं जिला प्रशासन ने जिला में रविवार को बाजार बंद रखने के भी आदेश जारी किए हैं। उपायुक्त कुल्लू डॉ रिचा वर्मा ने कहा कि जिला मुख्यालय के लोअर ढालपुर में आगामी आदेश तक पहले की तरह बारी-बारी से दुकानें खोली जाएंगी। उपायुक्त द्वारा जारी नए आदेश का जिलावासियों ने स्वागत किया है।

Related posts