मसरुं ड सड़क पर तारकोल बिछाना भूला महकमा

पुखरी (चंबा)। मसरुं ड से चलूंज तक सड़क निर्माण के बाद लोकनिर्माण विभाग तारकोल बिछाना भूल गया है। इस सड़क को बने लगभग 25 साल हो चुके हैं, लेकिन विभाग ने आज तक इस सड़क को पक्का करने की जहमत नहीं उठाई। इसके चलते लोगों को धूल मिट्टी से परेशान होना पड़ रहा है। आठ किलोमीटर सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं। इससे वाहन चलकों को परेशानी पेश आती है। यही नहीं जब कोई वाहन इस सड़क से गुजरता है तो धूल उड़ती है। इससे राहगीरों को दिक्कतें पेश आती हैं। इस सड़क पर ग्राम पंचायत मसरुंड, झुलाड़ा, कुठेड़, सपड़ोट के लोगों की आवाजाही रहती है। पूर्व बीडीसी चेयरमैन अमर सिंह ठाकुर, रमेश कुमार, झुलाड़ा के प्रधान भगतो राम, कुठेड़ की प्रधान लीला कुमारी, पूर्व प्रधान महिंद्र सिंह, कैलाश चंद, धनी राम, चरण सिंह, परस राम, केहर सिंह, पुरुषोत्तम, अश्विनी और लोकेंद्र ने लोकनिर्माण विभाग से मांग की है कि इस सड़क को पक्का किया जाए। इस संदर्भ में लोकनिर्माण विभाग मंडल कोटी के सहायक अभियंता इंद्र राज शर्मा ने बताया कि बजट का प्रावधान न होने के कारण सड़क पक्की नहीं हो पाई है। सड़क को पक्का करने के लिए बजट को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है। जैसे ही बजट का प्रावधान होगा सड़क को पक्का कर दिया जाएगा।

Related posts