जीएमआर प्रोजेक्ट विवाद पर एएसपी करेंगे जांच

होली (चंबा)। होली-बजौली प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाली महिलाओं पर एक साथ एकत्रित होकर कार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा प्रोजेक्ट निर्माण में लगे ठेकेदार की ओर से दायर करवाया गया है। उधर, एसपी बीएम शर्मा ने इस मामले में एक तरफा कार्रवाई किए जाने की शिकायत पर एएसपी कुलवंत सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा है। एसपी ने कहा कि पुलिस आंदोलनरत दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद मुकदमे में संशोधन कर सकती है। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि आगे से इस तरह के आंदोलनों की वीडियोग्राफी की जाए।
वहीं मंगलवार को प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य रुकवाने गई महिलाओं के खिलाफ भरमौर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी बीएम शर्मा ने बताया कि शुभकर्ण पुत्र जुल्फी राम निवासी होली की शिकायत पर वीना देवी, इंदरा देवी, निर्मला देवी, पानो देवी, सकेरो देवी, धुमा और वनीता व अन्य महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 147, 149 और 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी बृज मोहन शर्मा ने बताया कि शुभकर्ण जीएमआर कंपनी होली में ठेकेदार का काम करता है और जब इसकी लेवर त्यारी पुल पर काम कर रही थी तो काफी संख्या में एकत्रित होकर आई महिलाओं ने काम को जबरन बंद करवा दिया। साथ ही तोड़फोड़ भी की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

Related posts