मतदान करवाने के लिए कुल्लू के दुर्गम क्षेत्र शाक्टी 20 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचेगी पोलिंग पार्टी

मतदान करवाने के लिए कुल्लू के दुर्गम क्षेत्र शाक्टी 20 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचेगी पोलिंग पार्टी

न्यूली (कुल्लू)। बंजार विधानसभा के दुर्गम पोलिंग बूथ शाक्टी में मतदान करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है। दुर्गम क्षेत्र के इस बूथ में इस बार भी सैंज घाटी की ग्राम पंचायत गाड़ापारली के शाक्टी, शुगाड़, मरोड़, कुटला गांव के लगभग 98 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे।
शाक्टी में कर्मचारियों के लिए मतदान करवाना मुश्किल भरा रहता है। यहां मोबाइल नेटवर्क और बिजली की समस्या रहती है। गांव में अभी बिजली तक नहीं पहुंची है। सोलर के सहारे ग्रामीण जीवन गुजारा कर रहे हैं। पोलिंग पार्टी के कर्मचारियों को पोलिंग बूथ तक जाने के लिए 20 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है।

रास्ते में कई ऐसे प्वाइंट हैं, जहां छोटी-सी लापरवाही से जान तक जा सकती है। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही अब एक बार पोलिंग पार्टी दुुर्गम रास्ते तय कर शाक्टी पहुंचेगी। उपमंडल अधिकारी प्रकाश चंद आजाद ने कहा है कि यहां पर हिम उर्जा की सोलर बैटरी के द्वारा चुनाव संपन्न करवाए जाते हैं। मतदान के दौरान किसी तरह की परेशानी न आए। इसके लिए इंतजाम किए जाएंगे।

Related posts