भारत से नहीं, आतंकियों से खतरा: पाक सेना

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की नई सैन्य नीति में उजागर हुआ है कि देश की सुरक्षा को भारत से नहीं बल्कि देश के भीतर से ज्यादा बड़ा खतरा है। सेना द्वारा जारी नई नीति ‘आर्मी डॉक्ट्रिन’ में कहा गया है कि देश की पश्चिमी सीमाओं और कबायली क्षेत्रों में जारी गुरिल्ला युद्ध और लगातार बम हमले देश के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।

सेना ने 11 साल में पहली बार माना है कि पाकिस्तान को देश के भीतर से बड़ा खतरा है। नई नीति में पश्चिमी सीमा से उठे खतरे की बात है, लेकिन अफगानिस्तान का नाम नहीं लिया गया है। इसमें किसी आतंकी संगठन का नाम भी नहीं है।

Related posts