अफगानिस्तान की जेल में निरूद्ध 129 कैदी रिहा

काबुल: अफगानिस्तान में सरकार विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के मामले में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन नाटो और अमेरिकी सैनिकों द्वारा गिरफ्तार किए गए 129 कैदियों को कल जेल से रिहा कर दिया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल मोहम्मद यर बाराकजई ने बताया कि जांच एवं सुनवाई के दौरान इन कैदियों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कोई ठोस सबूत नहीं पाए गए। आरोप सिद्ध ना होने की स्थिति में इन्हें रिहा कर दिया गया है।

नाटो की अगुवाई वाले गठबंधन ने गत वर्ष आरोपियों को कंधार-जाबुल और उरूजगन प्रांत से गिरफ्तार करने के बाद बगरम जेल के सुपुर्द कर दिया था। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने जेल में बंद तीन हजार से अधिक कैदियों के मामलों की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे।

Related posts