भवप्रीता ने लगाई सबसे तेज दौड़

चंबा। स्थानीय राइजिंग स्टार स्कूल के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक मीट के दूसरे दिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें नर्सरी के बच्चों के लिए आयोजित रेस में भवप्रीता, कीरत अरोड़ा और अवनी लुहारच ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। वन लेग रेस में रायोना सिंह प्रथम, कीरत अरोड़ा दूसरे और भवप्रीता तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर केजी वर्ग में यामिनी ने पहला, सृष्टि ने दूसरा और आनवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। शिशु वर्ग में मयंक, हिमांक और आदित्य ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। प्री नर्सरी के छात्रों के लिए आयोजित फ रोग रेस में चंबा स्कूल के तरनप्रीत ने बाजी मारी। सीनियर केजी के लिए आयोजित फरोग रेस में शरुतांचल प्रथम, आशना द्वितीय और वैष्णवी तृतीय स्थान पर रही। शिशु वर्ग में अविशेश ने पहला, गर्व ने दूसरा और आदित्य ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर केजी वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित जलेबी रेस में सुहाना प्रथम, हरजास द्वितीय तथा दृशित तृतीय स्थान पर रही। शिशु वर्ग में राघव पहोटिया ने पहला, शोर्य चौना ने द्वितीय और दिवांश मेहरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा सेकेंड कक्षा की अमिशा ने प्रथम, सोनल ने दूसरा और अश्लेषा ने तीसरा स्थान पाया। स्पून रेस में सीनियर केजी ने शोर्यन कालिया और आरुही बख्शी ने बाजी मारी। इसके अलावा म्यूजिकल चेयर रेस में चौथी कक्षा के सार्थक और सानिया विजेता रहे। प्रधानाचार्य संजीव सूरी ने प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस सत्र की यह आखिरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

Related posts