टिकरी में दोे दर्जन पेड़ों पर कुल्हाड़ी

तीसा (चंबा)। ग्राम पंचायत टिकरी की बीट जिज्योट में हरे पेड़ों पर जमकर कुल्हाड़ी चल रही है। वीरवार रात को यहां पर दो दर्जन के करीब पेड़ काटे जाने की सूचना है। जसौरगढ़ वार्ड के बीडीसी सदस्य उत्तम नेगी, पंचायत उपप्रधान गिरधारी लाल विक्की, गणेश, लाली, नरेणो और टेक चंद ने बताया कि वीरवार रात को जिज्योट वन बीट में कुछ लोग अवैध रूप से लकड़ी काट रहे थे। उन्होंने लकड़ी तस्करों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे मौके से भाग गए। वन काटुओं ने दो दर्जन पेड़े पर कुल्हाड़ी चलाई है। इस अवैध कटान के बारे में शाम को लगभग चार बजे वन विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया गया, लेकिन वन कर्मी रात को नौ बजे के करीब मौके पर पहुंचे। शुक्रवार को वन विभाग ने इस बारे में पुलिस में भी मामला दर्ज नहीं करवाया है। इधर, वन विभाग के आरओ संदीप कोहली ने बताया कि सूचना मिलते ही फॉरेस्ट गार्ड को मौके पर भेज दिया गया था। लकड़ी को वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। डीएफओ किरपा शंकर एम ने बताया कि अवैध कटान होने की सूचना मिली है। उधर, पुलिस ने इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत मिलने से इनकार किया है। एसपी बीएम शर्मा ने कहा कि पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।

Related posts