ब्रिटेन जाने के लिए भारतीयों को देने होंगे 3000 पौंड

लंदन: भारत और छह अन्य देशों के नागरिकों को ब्रिटेन में अपने रिश्तेदारों और मित्रों से मिलने जाने के लिए इस वर्ष नवंबर से तीन हजार पौंड चुकाने होंगे। ब्रिटेन ने एशिया और अफ्रीका के छह देशों के नागरिकों पर यह प्रावधान लागू किया है। इनमें भारत, पाकिस्तान, बंगलादेश, श्रीलंका, नाइजीरिया और घाना शामिल है।

प्रायोगिक तौर पर शुरू किए गए इस प्रावधान के तहत इन देशों के नागरिकों को ब्रिटेन की यात्रा करने के लिए जमानत के तौर पर तीन हजार पौंड नकद जमा कराने होंगे। इन देशों के नागरिकों को यह राशि वीजा का आवेदन करते समय ही जमा कराने होंगे और अगर वे तय अवधि से ज्यादा समय तक ब्रिटेन में रुकते हैं तो यह राशि जब्त कर ली जाएगी।

Related posts