मुख्य विषयों में बढ़ाई जाए सीटें : एसएफआई

रामपुर बुशहर। पीजी कालेज रामपुर की एसएफआई इकाई ने रूसा के तहत कालेजों में मुख्य विषयों में सीटें बढ़ाने की मांग की है। संगठन का कहना है कि मेजर विषयों में 120 सीटें निर्धारित किए जाने से विद्यार्थियों को मनपसंद विषय पढ़ने से वंचित रहना पड़ रहा है। इस सिलसिले में बुधवार को एसएफआई ने एसडीएम दलीप नेगी के माध्यम से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को ज्ञापन भेजा।
एसएफआई इकाई की सचिव रुचिका वजीर के नेतृत्व में निशा चौहान, चमन लाल, चांदनी शर्मा, अर्वन राठौर, अविनाश चौहान और श्याम सिंह ने मुख्यमंत्री के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इकाई सचिव रुचिका और अविनाश ने कहा कि रूसा के तहत मुख्य विषय में केवल 120 सीटें निर्धारित की गई हैं। जबकि, पढ़ने वालों की संख्या कहीं अधिक होती है। इसके चलते विद्यार्थी अपना मनपसंद विषय चुन नहीं पा रहे हैं। इसलिए मुख्य विषयों में सीटें बढ़ाना आवश्यक है। एसएफआई ने मुख्यमंत्री से मांग की कि सीटों की संख्या निर्धारित न रखकर इन्हें बढ़ाया जाए। रूसा के तहत प्रदेश के कालेजों में इस बार सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया है। इसके तहत छात्रों को मुख्य विषय में 120 सीटें निर्धारित की गई हैं। सीटें भरने पर मुख्य विषयों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इससे कई छात्र मुख्य विषयों को पढ़ने से वंचित रह जाएंगे। एसएफआई ने ज्ञापन में रामपुर कालेज में रिक्त सभी विषयों के पदों को भरने की मांग भी मुख्यमंत्री से की है।

Related posts