भमनोली ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता

रोहडू। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अढ़ाल में आयोजित रोहडू खंड के छात्र-छात्राओं की अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन समारोह में यूको बैंक के सेवानिवृत्त प्रबंधक रामलाल चौहान बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए। इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीना लाल चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे। समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर खूब धमाल मचाया।
वॉलीबाल छात्र वर्ग में राजकीय उच्च स्कूल भमनोली विजेता, जबकि वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अढ़ाल उपविजेता बना। छात्रा वर्ग में कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रोहडू विजेता तथा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मचोती उपविजेता बना। कबड्डी प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दलगांव प्रथम तथा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अढ़ाल दूसरे स्थान पर रहा। छात्रा वर्ग में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लोअरकोटी ने पहला तथा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मचोती ने दूसरा स्थान हासिल किया। खो-खो प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भलून विजेता तथा माध्यमिक स्कूल रूंडा उपविजेता बना। छात्रा वर्ग में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भलून ने प्रथम तथा माध्यमिक स्कूल शरोग ने दूसरा स्थान हासिल किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के छात्र और छात्रा वर्ग में ग्लोरी पब्लिक स्कूल रोहडू ने प्रथम स्थान हासिल किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दलगांव के चेतन को बेस्ट एथलीट चुना गया। छात्रा वर्ग में अराधना पब्लिक स्कूल की श्रेया सूद को बेस्ट एथलीट चुना गया। भाषण के छात्र वर्ग में ग्लोरी स्कूल प्रथम रहा, जबकि छात्रा वर्ग में हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहडू प्रथम स्थान पर रहा। एकल गान और समूह गान में ग्लोरी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य में अराधना पब्लिक स्कूल रोहडू तथा कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रोहडू ने प्रथम स्थान हासिल किया। मार्चपास्ट में माध्यमिक स्कूल मुंछाड़ा प्रथम स्थान पर रहा। इस अवसर पर खंड खेल प्रभारी जवाहर शर्मा सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Related posts