ब्रंगाल में खुलेगा विद्युत सब स्टेशन

बनीखेत/ सुंडला (चंबा)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को भलेई क्षेत्र का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने ब्रंगाल व सुंडला में पीएचसी भवनों का शिलान्यास किया। वहीं नलेड स्कूल को माध्यमिक व पज्जा स्कूल को जमा दो का दर्जा देने की भी घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने सपाहण गांव के संपर्क मार्ग के निर्माण व ब्रंगाल में विद्युत सब स्टेशन के निर्माण की भी घोषणा की। इससे पहले विधायक आशा कुमारी व अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मुख्यमंत्री के भलेई पहुंचने पर मंदिर प्रबंधक समिति भलेई के अध्यक्ष कमल कुमार ठाकुर, प्रचार सचिव अमर चंद शर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, आशा कुमारी व अन्य नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने मां भलेई के मंदिर में माथा टेकने के बाद भलेई में एचपीटीडीसी के माध्यम से यात्री निवास के निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि पीएचसी ब्रंगाल व सुंडला के आधुनिक नए भवनों का निर्माण किया जाएगा। सीएम ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की हर मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। भलेई मंदिर समिति के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को माता की चुनरी भेंट कर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भलेई में जन समस्याएं भी सुनीं। अधिकतर समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही निपटारा कर दिया। इस अवसर पर पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया, चंबा-कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद चंद्र कुमार सहित चुराह विस क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज भी उपस्थित थे।

Related posts