सिंचाई परियोजनाओं पर खर्च होंगे सवा दो करोड़

नूरपुर (कांगड़ा)। विधानसभा क्षेत्र नूरपुर के विधायक अजय महाजन ने मंगलवार को ग्राम पंचायत डन्नी का दौरा किया तथा खुला दरबार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। पंचायतवासियों की अधिकांश शिकायतों और समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। शेष जनसमस्याओं को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि नूरपुर हलके में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए पिछले पांच साल से बंद पड़ी पेयजल और सिंचाई योजनाओं के संवर्द्धन की डीपीआर मंजूरी के लिए भेजी गई है। एआईवीपी योजना के तहत 2.27 करोड़ की परियोजना स्वीकृत की गई है। इसके तहत करीब 55 लाख की लागत से नेरा-बलेरा उठाऊ सिंचाई योजना, 41 लाख की लागत की सुल्याली-नागनी उठाऊ सिंचाई योजना और एक करोड़ 30 लाख की उठाऊ सिंचाई योजना हड़ल-कपाड़ी का निर्माण किया जाएगा। अजय महाजन का डन्नी पंचायत में पहुंचने पर गांववासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलदेव पप्पी, पूर्व प्रधान राकेश शर्मा, पंदरेड़ पंचायत के पूर्व प्रधान हंसराज, पूर्व ब्लॉक युकां अध्यक्ष संदेश डढवाल, नेत्र सिंह समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related posts