जेल के पास बस अड्डा निर्माण मंजूर नहीं

चंबा। निजी बस आपरेटर यूनियन की बैठक मंगलवार को प्रधान रवि महाजन की अध्यक्षता में बालू में हुई। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के चंबा आगमन पर उनका धन्यवाद किया गया। इस मौके पर रवि महाजन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिले के विकास कार्यों के लिए कई योजनाओें की सौगात चंबा वासियों को दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो बस अड्डा जेल के पास बनाने का निर्णय लिया है, निजी बस आपरेटर यूनियन इसका विरोध करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सन 2006-07 में बस अड्डे का शिलान्यास जीरो प्वाइंट के पास किया था। महाजन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि चंबा के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए अड्डे का निर्माण जीरो प्वाइंट के पास ही करवाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निजी बस आपरेटर यूनियन की इस मांग को नहीं मानती है तो यूनियन उच्च न्यायालय का सहारा लेने को मजबूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यूनियन की आगामी बैठक बालू में 15 मार्च को होगी। उन्होंने समस्त निजी बस आपरेटरों से इस बैठक में अपनी भागीदारी सुनिश्वित करने का आग्रह किया है। इस मौके पर जर्म सिंह ठाकुर, हेम सिंह राणा, मंगत राम, दिलावर हुसैन, चंद्रकांत भारद्वाज, रफी अहमद, सुरजीत सिंह, विश्व देव, नरेश महाजन, शेरू, कर्मचंद, राजीव शर्मा, देविंद्र महाजन, अब्दुल, देवराज, मनोज कुमार और रविकांत उपस्थित रहे।

Related posts