बेरोजगारों को मिलेगी व्यवसायिक ट्रेनिंग

सोलन। बाहरा विवि बेरोजगार युवाओं के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इसी संदर्भ में विवि प्रबंधन ने बैठक का आयोजन किया। जिसमें फैसला लिया गया कि विवि बेरोजगार युवाओं के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की शुरूआत करेगी। बैठक में जिला के प्रधानों, उप प्रधानों, खंड विकास अधिकारियों, समितियों और पंचायत सदस्यों ने भाग लिया।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी भुवन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बैठक में पंचायतों से आए हुए पदाधिकारियों ने विवि के आस-पास के क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग रखी। इन मांगों पर विवि कुलपति डा. एसके बंसल ने कहा कि गांव के बेरोजगारों युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए विवि व्यवसायिक प्रशिक्षण शुरू करने जा रहा है। जिसका पहला बैच अप्रैल में आरंभ किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में युवाओं को वेल्डिंग तकनीक, इलेक्ट्रिशियन और बेसिक कंप्यूटर प्रोग्राम आदि के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा बैठक में मौजूद पंचायत सदस्यों ने अपने विचार भी प्रस्तुत किए और आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को शुरू किया जाए। जिससे बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान हो सकें। कार्यक्रम के अंत में डा. बंसल ने बाहरा विवि और रयात बाहरा ग्रुप की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया।

Related posts