अब पांच हजार में होगा नक्शा पास

बद्दी (सोलन)। नगर परिषद बद्दी की बैठक में वर्ष 2013-14 का बजट प्रस्तुत किया। बजट में 88 लाख 47 हजार 776 रुपये का लाभ दर्शाया गया। इस वित्त वर्ष में परिषद विकास कार्यों 4.5 करोड़ रुपये व्यय करेगी। बैठक में सर्वसहमति से भवन निर्माण का नक्शा पास करने वाली अग्रिम राशि को बढ़ाया गया। अब दो हजार के बजाय पांच हजार की रकम जमा करवानी होगी। निर्माण का मलबा नगर परिषद क्षेत्र में फेंका जाता है, तो अग्रिम राशि नगर परिषद जब्त कर लेगा।
बैठक में फेज 1, 2 और 3 में सड़कों की हालत सुधारने के लिए शीघ्र कार्य शुरू कराने पर सहमति बनी। परिषद ने इसके लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। फेज टू व फेज थ्री में सीवरेज की वैकल्पिक लाइन बिछाने के लिए प्रस्ताव पारित किए गए। यदि एक लाइन चाक हो जाए तो दूसरी दोबारा शुरू हो सके। नगर परिषद के अध्यक्ष चौधरी मदन लाल ने बैठक में अगले वित्तीय वर्ष का बजट प्रस्तुत किया। ध्वनि मत से पारित किया गया। बजट में 8 करोड़ 84 लाख 77 हजार रुपये की आय दर्शाई गई, वहीं 7 करोड़ 96 लाख 29 हजार 992 रुपये खर्चा दर्शाया गया। बजट में 88 लाख रुपये का लाभांश दिखाया गया। इस दौरान जानकारी दी गई कि आय में 5 करोड़ चार लाख 14 हजार 693 रुपये शेष बकाया राशि परिषद के पास है। उपाध्यक्ष सरदार बंत सिंह, पार्षद संजीव कुमार, चौधरी इंद्र राम, तेजा राम, करनैल चौधरी, वार्ड नंबर पांच की पार्षद सुनीता चौधरी और ईओ सुधीर शर्मा ने बैठक में हिस्सा लिया।

Related posts