बुढ़ापा पैंशन : पंजाब सरकार का वृद्धों से मजाक

अमृतसर: शिवसेना (बाला साहेब ठाकरे) अमृतसर ने प्रधानमंत्री को एक शिकायत भेजी है कि पंजाब सरकार बुढ़ापा पैंशन को लेकर प्रदेश के वृद्धों से मजाक कर रही है जबकि गत 4 महीनों से इन लाचार वृद्धों के बैंकों के चक्कर लगवाकर मात्र 500-500 रुपए देकर अपना पीछा छुड़वा रही है।

शिकायतकर्ता सेना नेता एवं समाज सेवक सुखविंद्र सिंह ने कहा कि जहां देश के अन्य प्रांतों की सरकारें विधवा एवं बुढ़ापा पैंशन स्कीम तले 750 रुपए प्रति माह प्रति आवेदक दे रही हैं वहीं पंजाब सरकार बूढ़ों एवं विधवाओं को पैंशन के लिए गत 2 वर्षों से भटकाती चली आ रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि अन्य प्रांतों की भांति पंजाब सरकार को भी बुढ़ापा एवं विधवा पैंशन के आवेदकों को 750 रुपए मासिक पैंशन दिए जाने के निर्देश दिए जाएं।

Related posts