बिल जमा न किया तो कटेगा कनेक्शन

कुल्लू। विद्युत बोर्ड कुल्लू ने बकाया बिलों की अदायगी को लेकर शिकंजा कस दिया है। बिल न चुकाने वालों को नोटिस जारी कर तीस मार्च तक बकाया बिल चुकाने की हिदायत दी है। नोटिस में साफ लिखा है कि अगर तय अवधि तक बिलों की अदायगी नहीं की गई तो विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे। जिला में करीब सौ से अधिक उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने सालों से बिलों की अदायगी नहीं की है। बोर्ड ने जिला के आम ग्राहकों सहित उन सभी उपभोक्ताओं को बिल जमा करने को कहा है जिन्होंने कई सालों से बिजली बिल नहीं भरे हैं। जिला में पेंडिंग बिजली बिलों की देनदारी 7.80 करोड़ रुपये है। इसमें नगर परिषद कुल्लू सहित नगर पंचायत भुंतर और बंजार के अलावा कई सरकारी विभाग तथा निजी संस्थान बोर्ड ने नोटिस में साफ किया है कि अगर इस अवधि तक बिल नहीं भरे गए तो बोर्ड सख्ती से पेश आकर बिना किसी नोटिस और सूचना के लाइट काट देगा।
विद्युत बोर्ड कुल्लू के अधीक्षण अभियंता प्रवेश ठाकुर ने कहा कि बिजली बिलों की आउट स्टैडिंग रहने से इसका बोझ बोर्ड पर पड़ रहा है। ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद कुल्लू पर 4.70 करोड़, नगर पंचायत भुंतर पर करीब 17 लाख तथा नगर पंचायत बंजार पर दो लाख रुपये की बकाया राशि है। आईपीएच विभाग को 40 लाख से अधिक विद्युत बिल का भुगतान करना है। नोटिस के दायरे में शिक्षा, आईपीएच, स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग सहित कई सरकारी महकमे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने सभी अधिकारियों को इस मुद्दे पर सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। 30 मार्च तक अगर बिल जमा नहीं होते हैं तो एक अप्रैल से बिजली काट दी जाएगी।

Related posts