बिजली बोर्ड पेंशनरों ने मांगा लंबित मेडिकल भुगतान

नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड पेंशनर कर्मचारी संघ जिला इकाई ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शीघ्र ही लंबित पड़े मेडिकल बिलों का भुगतान किया जाए। संघ ने चिंता जताते हुए कहा कि मेडिकल बिलों में हो रही देरी से कर्मचारी परेशान हैं।
इससे पूर्व संघ की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान याकूब बेग ने संघ की ओर से विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता, मुख्य लेखा अधिकारी, वित्त एवं लेखा विभाग से गुहार लगाई कि इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएं।
बैठक के दौरान पेंशनरों ने समिति के फाउंडर सदस्य मामचंद शर्मा के निधन पर शोक जताया। इस दौरान मोहिंद्र सिंह, सुभाष गौतम, एबी लाल, अशोक विक्रम, बुंदू खान, गुरुचरण सिंह, महबूब आलम, रूलद राम, लियाकत अली, शाहिद खान, मोहम्मद याकूब, मोहन लाल, देवेंद्र बंसल, वीरेंद्र विशाल, शमशेर सिंह, राम गोपाल, सुनीता, इला शर्मा, सुलोचना देवी, पुष्पा देवी आदि मौजूद थे।

Related posts