बिजली कीमतें बढ़ाने के खिलाफ हल्ला

ऊना। प्रदेश में बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर भाजपा ने विरोध का शंखनाद फूंक दिया है। रविवार को जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में हुई अहम बैठक के दौरान भाजपाइयों ने कई मामलाें को लेकर प्रदेश कांग्रेस सरकार पर जमकर हल्ला बोला। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बलवीर बग्गा ने की। जबकि प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सत्ती ने कहा कि यदि जल्द ही प्रदेश सरकार ने बिजली की बढ़ाई हुई कीमतों को वापस न लिया तो भाजपा सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन शुरू करेगी। उन्हाेंने अवैध खनन के मामले पर भी जमकर प्रहार किए। कहा कि भाजपाई सड़कों पर उतर कर बाहरी राज्यों को रेत बजरी ले जा रहे टिप्परों का घेराव करेंगे। आरोप लगाया कि मनरेगा के तहत काम करने वाले कामगारों को पिछले दो माह से मेहनताना नहीं दिया जा सका है, जो प्रदेश सरकार की असफलता का प्रमाण है।
पिछले दो माह से सस्ता राशन न मिलने के कारण प्रदेश की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है। मौजूदा कांग्रेस सरकार जनता की सुध लेना छोड़ केवल बदला-बदली की नीतियों में ही फंसी हुई है। कर्मचारी वर्ग भी प्रदेश सरकार से तंग आ चुका है। इस मौके पर कुटलैहड़ के विधायक वीरेंद्र कंवर, पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा, पूर्व विधायक बलवीर चौधरी, पूर्व विधायक सुषमा शर्मा, राम कुमार शर्मा, सुशील कालिया, युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता सुमित शर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष सागरदत्त भारद्वाज, यशपाल राणा, राज कुमार धनौटिया, विजय चौधरी, कैप्टन मंगत राम शर्मा, मक्खन चौधरी, जगजीत मनकोटिया, मनोहर लाल शर्मा, राममूर्ति शर्मा, रमेश भड़ोलियां, हरि सिंह, देसराज राणा, भाजयुमो हरोली के अध्यक्ष लखवीर लक्खी, राजन सहोड़, स्वराज टिकड़ा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts