बाली और सुजान को बड़ा जिम्मा

फतेहपुर (कांगड़ा)। कांगड़ा की झोली से निकली जीत के बाद तीनों मंत्रियों को इसका इनाम भी बड़ा मिला है। नगरोटा बगवां के विधायक जीएस बाली को परिवहन के अलावा इस बार खाद्य आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। उधर, फतेहपुर के विधायक सुजान सिंह पठानिया को भी दो अहम विभाग कृषि एवं ऊर्जा सौंपे गए हैं। वहीं धर्मशाला से युवा विधायक सुधीर शर्मा को यूडी (अर्बन डेवलपमेंट), टीसीपी (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग) और हाउसिंग विभाग की कमान सौंपी गई है। इससे एक बात तय हो गई है कि वीरभद्र सिंह और हाईकमान कांगड़ा को खास तवज्जो दे रहे हैं। हालांकि, विभागों की औपचारिक घोषणा वीरभद्र सिंह शनिवार को दिल्ली से लौटने के बाद ही करेंगे।
प्रदेश सरकार में जिला कांगड़ा के तीन मंत्री बनने के बाद विभागों को लेकर चली कशमकश पर शुक्रवार देर रात विराम लग गया। हालांकि खुलासे से पहले यह माना जा रहा था कि सुजान सिंह पठानिया को रवि का विभाग आईपीएच मिल सकता है। हालांकि, बाली का परिवहन विभाग तो पक्का माना जा रहा था। लेकिन हाईकमान ने अच्छी पैठ के चलते उन्हें एक और अहम विभाग सौंप दिया। वहीं सुधीर को टीसीपी विभाग सौंपने से धर्मशाला शहर को कुछ खास तोहफे भी मिलने की उम्मीद है। बहरहाल, महकमों के आवंटन से अब लोगों में चल रहीं चरचाओं पर भी विराम लग गया है। हालांकि, यह समय बताएगा कि तीनों मंत्रियों के विभाग यही रहते हैं या देर-सवेर कुछ बदलाव भी हो जाए।

Related posts