बस सेवा नियमित न होने से ग्रामीण खफा

अर्की (सोलन)। उपमंडल अर्की के तहत आने वाले गांव बातल के ग्रामीणों ने पूर्व बीडीसी सदस्य भुवनेश्वर सुमन की अगुवाई में स्थानीय प्रशासन, उपायुक्त सोलन तथा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में गांव की प्रमुख समस्याओं को हल करने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे 11 मार्च से अर्की के पुराने अड्डे पर धरना प्रदर्शन करेंगे, असकी पूरी जिम्मेवारी पुलिस एवं प्रशासन की होगी।
पूर्व बीडीसी सदस्य भुवनेश्वर सुमन तथा रामलाल शास्त्री ने बताया कि कई वर्षों से बातल गांव के लिए एक मात्र बस सेवा चल रही थी, जो तीन सालों से बातल के आधे रास्ते से ही वापिस हो जाती है। ग्रामीणों की मांग पर रौ तथा चौंरा पर निजी वाहनों की पार्किंग रोकने की मांग उठाई गई। लेकिन इसके बावजूद नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाने को कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। इस दौरान पूर्व बीडीसी सदस्य भुवनेश्वर सुमन सहित राम लाल शास्त्री, लेख राम शर्मा, चंद्रमणि, सुरेंद्र कुमार, राम चंद, हरदेव, विजय चंद, गोपाल चंद, अजय कुमार, खेम राज, कृष्ण चंद, महेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, लोकनाथ, नारायण, ईश्वर दत्त, सुख देव, रमेश कुमार, लज्जा, जय देव, खूब चंद, हरीश चंद, राम चंद, जयंत, राम चंद एवं प्रेम लता आदि मौजूद रहे। थाना प्रभारी कुलवंत चंदेल ने बताया कि नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts