बद्दी में 11 घंटे बिजली गुल

बद्दी (सोलन)। काठा सब स्टेशन में एक ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी और विद्युत लाइनों की मरम्मत के चलते बद्दी में 11 घंटे तक बिजली बंद रही। इससे जहां 12 से अधिक गांवों को बिजली गुल रही। वहीं करीब 70 उद्योगों का कामकाज प्रभावित रहा।
मंगलवार सुबह साढ़े नौ से बिजली गुल हो गई। देर शाम तक बिजली बहाल हुई। इससे लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को बद्दी क्षेत्र में कई विवाह समारोह थे। लेकिन बिजली न होने से जनरेटर मंगा कर विवाह संपन्न हुए। वही दूसरी ओर से बद्दी की सीएचसी में आपरेशन-डे पर जनरेटर के सहायता से छह महिलाओं के आपरेशन किए गए।
बिजली न होने से फीडर नंबर 9, 10 व 11 में बिजली बंद रही। इस दौरान बस स्टैंड बद्दी, भुड्ड बैरियर, मलपुर, अमरावती कालोनी, हाउसिंग बोर्ड फेस एक व दो, संडोली, गुल्लवाला, लेही, कडूआना, कोलीमाजरा, मकनूमाजरा, बसंती बाग, पटियाला बैंक, स्वराज माजरा, राजपूत बस्ती व साई रोड में बिजली गायब रही। इस दौरान इन स्थानों पर स्थापित उद्योग में भी बिजली आपूर्ति बंद रही। ऐसे में उद्योगों के कामकाज पर असर पड़ा। हालांकि बोर्ड ने पहले ही उद्यमियों को सूचना जारी कर दी थी।
शीतलपुर निवासी अवतार सिंह, लेही का सरदार ज्ञान सिंह, कडुवाना के अजीत सिंह, भुड्ड से सुखविंद्र सिंह, संडोली जोध सिंह, रमन कुमार, बंसती बाग से संजीव शर्मा, सौरव, मखनू माजरा से परमजीत सिंह, मखन, सराजमाजरा से रोहित केशव, बद्दी से विक्रम कौशल, अंकुश व लव ने बताया कि बिजली न होने से परेशानी उठानी पड़ी। शाम के समय इन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति भी बंद रही। उद्यमी रमेश शर्मा, संजीव शर्मा, ज्ञान राणा, निरंजन कौशल, हेमराज चौधरी, मलपुर भाग सिंह सैणी ने बताया कि बिजली बंद होने से उनका उत्पादन प्रभावित रहा।
एसडीओ ने केसी रघु बताया कि संबंधित उद्योगों को लिखित रूप से सूचित कर दिया गया है। शाम को सात बजे बिजली को सुचारु कर दी गई। इस दौरान विद्युत लाइन का रखरखाव और ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य किया गया।

Related posts