डाक सेवकों की हड़ताल से युवा चिंतित

रामपुर बुशहर।(संदीप वर्मा ) अखिल भारतीय डाक ग्रामीण कर्मचारी संघ रामपुर मंडल के डाक सेवकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जा रही। इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को भी डाक नहीं बंटी। डाक सेवकों की हड़ताल के चलते 23 फरवरी को होने वाली टीजीटी आर्ट्स और नर्स की परीक्षाओं के लिए युवाओं को अभी तक रोल नंबर नहीं मिल पाए हैं। इस कारण युवाओं को परीक्षा से वंचित रहने की चिंता सताने लगी है। वहीं, डाक सेवकों का कहना है कि वे लंबे अरसे से अपनी मांगें डाक विभाग के समक्ष रख रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है।
गुस्साए डाक सेवकों ने अब अपनी मांगें मनवाने के लिए हड़ताल का रुख कर लिया है। बुधवार को भी हड़ताल के चलते ग्रामीण इलाकों में डाक नहीं बंटी। इधर, डाक सेवक रामपुर मंडल के सचिव राज कुमार का कहना है कि मांगों को पूरा करवाने के लिए डाक सेवक 21 फरवरी तक हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी डाक बांटने का कार्य नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी तक अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो डाक सेवक मुख्य डाक घर रामपुर में धरना-प्रदर्शन कर सड़कों पर उतर कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। डाक सेवकों ने विभाग से नियमित करने, अनुकंपा के आधार पर नौकरी उपलब्ध करवाने और डाक सेवकों को मूल वेतन देने की मांग की है। वहीं, डाक न बंटने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, रामपुर मंडल डाक सेवक संघ के सचिव ने ग्रामीण क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे डाक सेवकों से डाक न बांटने और 21 फरवरी की हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया है।

Related posts