बड़ा में जांची बच्चों की सेहत

नादौन (हमीरपुर)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बटाहली, बड़ा और चमराल के 639 विद्यार्थियों की सेहत जांची गई। स्वास्थ्य टीम में 16 सदस्य थे। 187 बच्चों में अनीमिया, 109 बच्चों में दंत रोग, 17 बच्चों में चमड़ी रोग, 13 बच्चों में कान, नाक, गले के रोग तथा 22 बच्चों में दृष्टि दोष पाए गए। खंड चिकित्साधिकारी डा. अशोक कौशल ने बताया कि स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम में दृष्टिदोष वाले बच्चों को चश्मा बनवाने के लिए विभाग नकद राशि प्रदान कर रहा है। अन्य पीड़ित छात्रों को दवाइयां निशुल्क दी जा रही हैं। टीम में डा. सचिन शर्मा, डा. निखिल कपिल, डा. कमलेश पटियाल, स्वास्थ्य शिक्षक कुलदीप कटोच, नेत्र अधिकारी जसवीर, पर्यवेक्षक नीलम कुमारी, प्रीतम चंद, फार्मासिस्ट रजनीश ठाकुर, तिलक राज, स्वास्थ्य कार्यकर्ता देशराज, सुखदेव, अमीता सूद, लीना शर्मा, सुंदरा शामिल थीं। बड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक गौतम ने विभाग का आभार व्यक्त किया।

Related posts