फर्जी जीपीए पर सराहां में मामला दर्ज

सराहां (सिरमौर)। थाना सराहां ने एक फर्जी जीपीए मामले में जांच के बाद मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। छानबीन में पुलिस ने पाया कि सोलन निवासी आरोपी वेद प्रकाश ने समीप के चुनर गांव में 30 बीघा जमीन जाली जीपीए से प्राप्त की।
सराहां थाना प्रभारी प्रवीण मेहरा ने बताया कि सोलन पुलिस से उन्हें जानकारी मिली थी कि समीप के चुनर गांव में किसी वेदप्रकाश नाम के व्यक्ति ने 30 बीघा जमीन जाली दस्तावेज दिखाकर अपने नाम कर ली थी। सराहां पुलिस ने जब छानबीन की तो जमा दस्तावेज सब जाली पाए गए। पुलिस को यह भी संदेह है कि नामजद व्यक्ति वेद प्रकाश है भी या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 464, 465 एवं 468 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस भू सौदे की पहले ही सोलन पुलिस की एसआईटी टीम जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने 30 बीघा जमीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने नाम की। पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करेगी।

Related posts