प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षकों को मिले रोजगार

पांवटा साहिब (सिरमौर)। प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक संघ पांवटा ब्लाक इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने कहा कि सैकड़ों युवा डिप्लोमा हासिल कर बेरोजगार घूम रहे हैं। सरकार शीघ्र प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षकों को रोजगार दे। पांवटा में प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ की बैठक में चौहान ने कहा कि सैकड़ों युवाओं ने बीपीएड, सीपीएड और बीपीई किया है। डिप्लोमा हासिल करने के लिए निर्धन परिवारों के अभिभावकों ने जमीनें तक गिरवी रखी हैं। बीपीएड व सीपीएड के लिए दूसरे राज्यों में बच्चों को भेजा, लेकिन पिछले कई वर्षों से युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में रिक्त पड़े शारीरिक अध्यापकों के पद नहीं भरे जा रहे हैं। कई स्कूलों में शारीरिक अध्यापकों के पद रिक्त पद होने से दिक्कत हो रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र बेरोजगार प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक संघ इकाई का गठन होगा। बैठक में प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व प्रदेश शिक्षा सचिव को मांग पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सुरेंद्र चौहान, सोहन राणा, शशि कपूर, अशोक कुमार, कमलेश तोमर, कमलेश शर्मा, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, किरण देवी, चरण सिंह, विरेंद्र सिंह और रामचंद्र भी मौजूद थे।

Related posts