प्रदेश के कुछ क्षेत्र में 10 जून तक मौसम खराब रहने के आसार, तूफान आने का भी अलर्ट

प्रदेश के कुछ क्षेत्र में 10 जून तक मौसम खराब रहने के आसार, तूफान आने का भी अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में 10 जून तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर 6 से 10 जून तक बारिश हो सकती है। मैदानी भागों में 8 जून से मौसम साफ रहने के आसार हैं। आज प्रदेश की राजधानी शिमला व आसपास भागों में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए हुए हैं। आज व कल कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

न्यूनतम तापमान 
शिमला में न्यूनतम तापमान 13.2, सुंदरनगर 15.1, भुंतर 13.1, कल्पा 7.2, धर्मशाला 18.6, ऊना 19.4, नाहन 21.1, केलांग 3.9, पालमपुर 16.0, सोलन 15.6, कांगड़ा 20.2, मंडी 15.5, बिलासपुर 20.0, हमीरपुर 18.9, चंबा 17.0, डलहौजी 13.5, जुब्बड़हट्टी 15.2, कुफरी 9.9, कुकुमसेरी 3.7, नारकंडा 6.0, भरमौर 10.0, रिकांगपिओ 10.5, सेऊबाग 11.6, धौलाकुआं 20.2, बरठीं 20.8,  पांवटा साहिब 23.0 और देहरागोपीपुर में 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मंडी जिले में बारिश और ओलावृष्ट से भारी नुकसान
वहीं, मंडी सोमवार शाम को मूसलाधार बारिश के साथ तेज आंधी चली और ओलावृष्टि हुई। इसके चलते सबसे अधिक नुकसान सराज, नाचन और धर्मपुर में हुआ, जहां पर आम, आड़ू, नाशपाती सहित अन्य फल ओलावृष्टि के चलते झड़ गए। शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोगों को देर शाम को इस बारिश के चलते अपने घरों तक पहुंचना कठिन हो गया। सड़कों पर हर तरफ पानी ही पानी होने से वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मंडी, बल्ह, सुंदरनगर, नाचन, सराज, जोगिंद्रनर, लडभड़ोल और सरकाघाट में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे किसान और बागबानों को नुकसान हुआ है। बेमौसमी बरसात के चलते धर्मपुर में तूफान व ओलावृष्टि ने किसानों और बागवानों को भारी नुकसान किया है। धर्मपुर उपमंडल के पैहड, बनेहरडी, कौंसल, बरोटी में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई जिसके कारण आम, लीची, अनार, अमरूद, आड़ू, प्लम आदि की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बागबानों और किसानों चंचल सिंह, कृष्ण चंद, इंदरा देवी, श्याम सिंह ने बताया कि बारिश और ओलावृष्टि से नकदी फसलों को नुकसान पहुंचा है।

Related posts