स्पेशल ओलंपिक में हिस्सा लेंगे पांच हिमाचली

स्पेशल ओलंपिक में हिस्सा लेंगे पांच हिमाचली

हिमाचल के बास्केटबाल खिलाड़ी अवनीश कौंडल और सुंदरनगर से वॉलीबाल सूरज चौहान भाग लेंगे। इन खेलों का उद्घाटन 16 जून को ओलंपिक स्टेडियम बर्लिन (जर्मनी) में होगा। इसमें 190 देशों के करीब 7,000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस दौरान भारतीय दल 16 स्पर्धाओं में भाग लेगा। स्पेशल ओलंपिक के लिए भारत का 285 सदस्यीय दल होगा। इन खेलों में अर्की के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में डीपीई के पद पर कार्यरत राजकुमार पाल और सुंदरनगर के बोहट निवासी अमन शर्मा का चयन कोच के रूप में हुआ है।

स्पेशल ओलंपिक में अब राजकुमार पाल बास्केटबाल और अमन शर्मा हैंडबाल के कोच के रूप में भारतीय टीम को सेवाएं देंगे। वहीं, शमशेर सिंह सहायक स्टाफ के रूप में रहेंगे। उधर, सोमवार को प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने वाॅलीबाल खिलाड़ी सूरज को सम्मानित किया। इस दौरान सूरज की माता भी मौजूद रहीं।

सुनील कपिल ऑब्जर्वर नियुक्त
हमीरपुर के एडीपीओ सुनील कपिल हिमाचल से राष्ट्रीय खेलों के लिए पहली बार ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। सुनील कपिल राष्ट्रीय खेलों में ऑब्जर्वर की भूमिका निभाने के लिए सोमवार को भोपाल के लिए रवाना हुए।

Related posts