पॉलीहाउस पर 10 करोड़ होंगे खर्च

राजगढ (सिरमौर)।(ओ पी शर्मा)  जिला में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए आगामी तीन वर्षों के दौरान पॉलीहाउस निर्माण पर दस करोड़ रुपये की राशि व्यय की जाएगी। इसमें किसानों को पॉलीहाउस के निर्माण पर कुल लागत का 85 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने कोठिया-जाजर में वीरवार को 15 लाख से तैयार उठाऊ सिंचाई योजना का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में राजगढ़ ने उत्तर भारत में एक अलग पहचान बनाई है। राजगढ़ का आडू अपनी गुणवत्ता एवं स्वाद के लिए पूरे देश में सबसे प्रसिद्ध है। कृषि क्षेत्र में स्वरोजगार के सर्वाधिक अवसर विद्यमान हैं। प्रदेश की 70 प्रतिशत आबादी का रोजगार कृषि पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि इस साल सरकार द्वारा किसानों को उन्नत किस्म के बीज, कृषि उपकरण, रासायनिक खाद एवं चारे पर 93 लाख की सब्सिडी दी गई। उन्होंने कहा कि जिला में सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए दो करोड 40 लाख रुपये की सब्जी परियोजना कार्यान्वित की जा रही हैं। इसके फलस्वरूप जिला में सब्जी उत्पादन में 1500 हेक्टेयर क्षेत्र की वृद्धि हुई है। जिला में कुल 7400 हेक्टेयर क्षेत्र सब्जी उत्पादन के अंतर्गत लाया गया है। इससे पूर्व उन्होंने टिक्करी में 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित आयुर्वेदिक औषधालय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने अपग्रेड राजकीय प्राथमिक पाठशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान कांग्रेसी नेता परीक्षा चौहान, राजकुमार, सोहन सिंह, मदन सिंह वर्मा, सोमदत्त ठाकुर, मोहन लाल, दिनेश आर्य, बलबीर सिंह, विनोद ठाकुर, सहायक अभियंता मनदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related posts