नौकरी के लिए आएं गोंदपुर

पांवटा साहिब (सिरमौर)।(वीरेन्द्र पंवार)  जिला उद्योग महाप्रबंधक ज्ञान सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए दो मार्च को पांवटा के गोंदपुर मे रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पांवटा क्षेत्र चौधरी किरनेश जंग व विशिष्ट अतिथि एसडीएम पांवटा श्रवण मांटा होंगे। महाप्रबंधक ने कहा कि रोजगार मेले में 30 स्टॉल लगाए जाएंगे। मेले में जिले की औद्योगिक इकाईयां गंभीरता दिखाएं। सिरमौर के पांवटा व कालाआंब से 750 रिक्तियों की डिमांड पहुंची है। प्रदेश सरकार व विभाग का प्रयास है कि जिला सिरमौर के शिक्षित युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता मिले। कुछ औद्योगिक इकाईयों से अकुशल श्रमिकों की डिमांड पिछले सप्ताह बैठक में उठाई गई। जिसके बाद जिला सिरमौर के उद्योगों में रिक्तियों को भरने के लिए रोजगार मेला आयोजन का निर्णय लिया गया। इसमें हेल्पर श्रेणी, आईटीआई से प्रशिक्षित फीटर, टेक्निकल श्रेणी के बेरोजगारों को रोजगार अवसर मिलेगा। दो मार्च को सुबह नौ बजे से सांय तीन बजे तक पंजीकरण करवाया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी को 8वीं, 10वीं व 12वीं पास होना जरूरी है। इस आयोजन में जिला उद्योग विभाग, जिला श्रम विभाग, जिला रोजगार कार्यालय, हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स पांवटा एव आईएडीए गोंदपुर सहयोग कर रहा है।

उद्योगों में इतनी मांग
क्रम संख्या इकाई का नाम श्रमिक डिमांड
1. पांवटा साहिब मेनकाइंड ग्रुप 150
2.पांवटा साहिब नेक्सटबेव फार्मा 50
3.कालाआंब एमके ओटो क्लच 80
4.कालाआंब एसोसिट्स नॉन बोवेंस 80
5.कालाआंब शिवम काट्सपिन 50
6.कालाआंब डायमंड शूज 50
7.कालाआंब रूबीकॉन 200
8.कालाआंब पाइनियर 30
9.कालाआंब श्री खाटूजी इंडस्ट्रीज 25

Related posts