पैट को ट्रेनिंग पर पीटीएफ खफा

ऊना। प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्राथमिक सहायक अध्यापकों (पैट) पर थोपे गए निर्णय का कड़ा विरोध किया है। संघ ने दो टूक कहा कि यदि सरकार ने पैट शिक्षकों पर एनआईओएस के माध्यम से पुन: ट्रेनिंग करने के फैसले को वापस न लिया, तो इसके खिलाफ मोर्चा खोलने पर मजबूर होना पड़ेगा। इस मसले पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाई इकाई की बैठक प्राथमिक पाठशाला बढेड़ा राजपूतां में हुई। इसमें खंड कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी एवं राज्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।
संघ के जिला महासचिव राकेश चंद्र शर्मा ने कहा है कि प्राथमिक सहायक अध्यापकों की एनआईओएस के माध्यम से पुन: ट्रेनिंग का फैसला गलत है। उन्होंने कहा कि जो प्रशिक्षण उक्त अध्यापकाें को डाइट के माध्यम से करवाया है। उसी प्रशिक्षण को मान्यता देकर शीघ्र नियमित किया जाए। प्राथमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी अध्यापकों का प्रशिक्षण डाइट के माध्यम से ही होता है। सभी प्राथमिक सहायक अध्यापक आरटीई 2009 से पूर्व नियुक्त है। वह बखूबी अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। इन अध्यापकों पर विभाग एवं सरकार की ओर से थोपा गया प्रशिक्षण पूरी तरह अन्याय है। इसकी प्राथमिक शिक्षक संघ भर्त्सना करता है। उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर को राज्य स्तरीय बैठक में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा। यदि समय पर उचित फैसला न लिया गया, तो आगामी दिनों में संघ को कड़ा निर्णय लेने को बाध्य होना पड़ेगा।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर विनय शर्मा, रवि कुमार, भारत भूषण शर्मा, बलविंद्र बैंस, रमिंद्र रतन, लखविंद्र सिंह, महेश शारदा, जगदेव जग्गी, सर्वजीत, महेश कुमार, कुलदीप कंग, वीरेंद्र राणा, रमन कुमार, अवतार सिंह, विजय चौधरी, अमरजीत सिंह, विजय बैंस, राकेश कुमार, शाम सिंह, जगमोहन मनकोटिया, राज कुमार, अशोक मनकोटिया, सर्वजीत राणा, शोभा जसवाल एवं सोनिया सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।

Related posts