आल्टो कार गिरी तीन सुरक्षा कर्मियों की मौत

सांगला (किन्नौर)। जिले के भावानगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत डैट सुंगरा में आल्टो कार खाई में गिर गई। हादसे में शोल्डिंग में कार्यरत तीन सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई है। शुक्रवार को देर रात को तीनों ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
पुलिस थाना भावानगर से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान निचार के ग्रादे निवासी अमर सिंह नेगी (50), प्रीतम नेगी (34) निवासी बारो, सुंगरा और चालक एवं मालिक भीम बहादुर (48) निवासी कामरू (किन्नौर) के रूप में हुई है। तीनों व्यक्ति शोल्डिंग टनल में बतौर सुरक्षा कर्मी तैनात थे। देर रात ड्यूटी खत्म होने के बाद वे आल्टो कार (एचपी 25बी-0147) में नाथपा से सुंगरा की आ रहे थे, कि डैट सुंगरा के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर 120 मीटर की खाई में लुढ़क गई। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर शनिवार सुबह भावानगर पुलिस थाना से एसएचओ नरेंद्र सिंह और अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। शवों को खाई से निकाल कर सीएचसी भावानगर लाया गया, जहां शनिवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए गए। पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। उपमंडलाधिकारी सुदेश कुमार मोक्टा ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतकों के आश्रितों को 10-10 हजार रुपये की फौरी सहायता दी गई है।

Related posts