पूर्व सरकार रही घोटालों की सरकार

सोलन। कांग्रेस कमेटी सोलन ने प्रदेश सरकार से भाजपा सरक ार द्वारा किए गए बेनामी सौदों और घोटालों की जांच करने की मांग उठाई है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए महामंत्री कांग्रेस कमेटी सोलन अरविंद गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार ने सोलन में शिक्षा संस्थाओं की आड़ में बाहरी राज्यों से लोगों को लाकर उनसे बेनामी सौदे किए हैं। जिनकी जांच पड़ताल होनी चाहिए। वहीं उन्होंने सांसद अनुराग ठाकुर पर घोटालों के आरोप लगाए और कहा कि उन्होंने एचपीसीए के नाम पर मिली जमीन का दुरुपयोग कर होटल बनाने पर जोर दिया है। इसकी विजिलेंस को जांच करनी चाहिए। उन्होंने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजीव बिंदल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
कमेटी प्रधान राहुल सिंह ठाकुर ने प्रदेश में 30 रुपये सीमेेंट सस्ता किए जाने की कवायद का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की घोषणाओं के मुताबिक निजी उद्योगों में युवाओं को नौकरी दिलवाए जाने का कार्य भी पूरा कर रही है। उद्योग मंत्री ने उद्योगपतियों को प्रदेश के 70 प्रतिशत बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए चेतावनी दी है। यदि उद्योग ऐसा नहीं करते तो सरकार उन उद्योगों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। इस मौके पर उनके साथ कमेटी पूर्व सचिव सुरेंद्र सेठी भी मौजूद रहे।

Related posts