पुलिस शिकंजे से नहीं बच सकेंगे अपराधी

रोहडू। पुलिस विभाग ने पंचायत स्तर पर होने वाले हर छोटे-बड़े क्राइम को रोकने के लिए बीट कांस्टेबलों को नियुक्त कर दिया है। इससे अब पुलिस को बीट की खुफिया जानकारी भी आसानी से हासिल हो सकेगी। पुलिस विभाग हर सप्ताह एक बीट में बैठक का आयोजन भी करेगा। इसमें पुलिस विभाग से उच्च अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
पुलिस विभाग को पंचायत स्तर पर कई आवश्यक जानकारियां पूरी तरह से उपलब्ध नहीं हो पा रही थीं। इसलिए विभाग ने अब चार से पांच पंचायतों की एक बीट बनाई है। एक बीट में एक कांस्टेबल की नियुक्ति की गई है। पुलिस विभाग ने जुब्बल में चार बीट कांस्टेबल, सरस्वतीनगर में चार, रोहडू में छह, टिक्कर में तीन, चिड़गांव में सात तथा डोडरा क्वार में तीन बीट कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। इन बीट कांस्टेबलों के मोबाइल फोन नंबर संबंधित बीट के हर पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडलों तथा युवा मंडलों के पदाधिकारियों को भी दिए जाएंगे, जिससे वे आसानी से कांस्टेबलों से संपर्क कर सकें। पंचायतों में होने वाले छोटे बढ़े क्राइम को रोकना कांस्टेबल की ही जिम्मेवारी रहेगी। कांस्टेबल अपने क्षेत्र में मामलों का निपटारा करेगा। साथ ही इन मामलों की जानकारी रोजाना विभाग को देगा। कांस्टेबल पूरा दिन भर बीट में ही तैनात रहेगा। इसके अलावा हर सप्ताह पुलिस विभाग बीट में बैठक का आयोजन भी करेगी, जिसमें पुलिस थाना प्रभारी या डीएसपी स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक के दौरान बीट में तैनात कांस्टेबल की कार्यप्रणाली सहित अन्य विभिन्न मामलों को लेकर चर्चा की जाएगी। डीएसपी रोहडू राजकुमार चंदेल ने बताया कि कांस्टेबलों की नियुक्ति बीट की खुफिया जानकारी लेने तथा क्राइम को रोकने के लिए की गई है। अब छोटे-छोटे मामलों का निपटारा पंचायत स्तर पर ही कर दिया जाएगा। साथ ही नशे के धंधे से जुड़े लोगों सहित शरारती तत्वों पर भी नजर रखी जाएगी।

Related posts