बिजमल सड़क निर्माण पर भड़के ग्रामीण

चौपाल (शिमला)। ग्राम पंचायत बिजमल के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क का कार्य कछुआ गति से चल रहा है। ग्रामीणों में लोनिवि तथा ठेकेदार की कार्यप्रणाली के प्रति रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने लोनिवि के एक्सईएन से मिलकर मामले की शिकायत की है।
सड़क से लाभान्वित होने वाले लोगों का कहना है कि बिजमल संपर्क सड़क का निर्माण कार्य विभाग का ठेकेदार गंभीरता से नहीं ले रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सात वर्ष में सड़क का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। सड़क के लिए गांव के लोगों ने अपनी भूमि के सभी दस्तावेज विभाग को सौंप दिए हैं। विभाग सड़क निर्माण के टेंडर वर्ष 2004 में करवा चुका है। उसके दो साल बाद कार्य शुरू किया गया है। ग्राम पंचायत बिजमल के प्रधान दिनेश कुमार चौहान की अध्यक्षता में लोगों ने एक्सईएन के सामने सड़क की समस्या को उठाया। उन्होंने कहा कि लोगों को रोजमर्रा का सामान तथा अपने उत्पाद बाजार तक पहुंचाने में भारी परेशानी हो रही है। प्रतिनिधिमंडल में गोविंद सिंह, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार, बलविंद्र सिंह, ओम प्रकाश, नारायण सिंह, हेतराम, कंवर सिंह, चतर सिंह, भगत सिंह सहित गांव के कई लोग शामिल थे। ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार काम शुरू नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई कर ठेका दूसरे व्यक्ति को सौंपा जाए। उन्होंने सरकार से सड़क निर्माण कार्य को पूरा करवाने में सहयोग की मांग की है।

Related posts