तीसरे दिन भी नहीं मिली नदी में बही छात्रा

रोहड़ू। शेखल पंचायत के बिंदल निवासी छात्रा का तीसरे दिन भी सुराग नहीं मिला है। जुब्बल पुलिस थाना के तहत पटसारी के समीप चामशु में शनिवार को झूले से पब्बर नदी में गिरने के बाद छात्रा लापता है। पुलिस तथा गांव के लोगों ने तीसरे दिन भी पब्बर नदी के तट की दिन भर तलाश की। नदी में बही छात्रा के सभी रिश्तेदार, गांव के लोग तथा पुलिस तीन दिन से पब्बर नदी के तट पर तलाश में जुटे हुए हैं। जुब्बल और सरस्वती नगर से पुलिस के जवान भी लोगों का सहयोग कर रहे हैं। घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर सावड़ा कुड्डू विधुत परियोजना के डैम का निर्माण कार्य चल रहा है। वहां पर नदी के पानी को बांटा गया है। सुबह सात बजे से शाम तक वहां पर मजदूरों की नदी में बहती छात्रा पर नजर नहीं पड़ी है। शनिवार को सुबह स्थानीय निवासी मोहम्मद सलीम ने दूर से सफेद रंग का कुछ झूले से नदी में गिरते देखा है। छात्रा की मां ने भी झूले के पास पहुंचने से पहले मोबाइल फोन पर बात की थी। उसके बाद छात्रा से किसी का संपर्क नहीं हुआ। परीक्षा में न पहुंचने के बाद शिक्षकों ने इसकी सूचना छात्रा के परिजनों को दी थी। जुब्बल के थाना प्रभारी दया राम ठाकुर ने बताया कि छात्रा का अभी तक सुराग नहीं लग रहा है। डीएसपी राजकुमार चंदेल ने बताया कि छात्रा की तलाश में ग्रामीणों के साथ पुलिस के जवान भी लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे से उसका मोबाइल फोन बंद है। इस दौरान छात्रा झूले के आसपास ही थी। इसलिए, नदी में गिरने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Related posts