पीएम मोदी से मिलेंगे मुख्यमंत्री वीरभद्र, ये रहेंगे मुद्दे

रेल बजट से हिमाचल को बड़ी उम्मीदें

रेल बजट से हिमाचल को बड़ी उम्मीदें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक से पहले सीएम वीरभद्र सिंह ने सचिवालय में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि नई सरकार के रुख पर राज्य सरकार की नजर है।

हिमाचल से जुड़े संबंधित मसले पहले भी उन्होंने नई केंद्र सरकार से उठाए हैं। अब वे दोबारा पीएम से मिलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेल बजट 8 जुलाई को है और इससे हिमाचल को बड़ी उम्मीद है।

पिछले कई साल से प्रदेश में रेल विस्तार को केंद्र से निराशा ही हाथ लगी है। केंद्र इस पहाड़ी राज्य को रेल यातायात से जोड़ने के लिए कुछ बजट जारी करती है या नहीं, इस पर चर्चा होना संभव है।

पीएम मोदी से मिलेंगे मुख्यमंत्री वीरभद्र, ये रहेंगे मुद्दे

आम बजट को लेकर भी चर्चा

आम बजट को लेकर भी चर्चा

रेल बजट के बाद आम बजट आना है। भाजपा सरकार के समय लागू हुए 13वें वित्तायोग में हिमाचल के साथ अन्याय हुआ था। करीब 10 हजार करोड़ रुपये हिमाचल को इस कारण पिछले 5 साल में कम मिले।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब या तो तत्कालीन सरकार सही ढंग से उस समय हिमाचल के मसले नहीं उठा पाई या फिर वित्तायोग के स्तर पर गड़बड़ हुई, लेकिन इसका बड़ा नुकसान राज्य को उठाना पड़ा।

अब 14वें वित्तायोग से उन्होंने ये बातें उठाई हैं। लेकिन बजट से पहले केंद्र सरकार को अपनी मांगें याद करवाना जरूरी है।

पीएम मोदी से मिलेंगे मुख्यमंत्री वीरभद्र, ये रहेंगे मुद्दे

एके एंटनी से भी होगी मुलाकात

एके एंटनी से भी होगी मुलाकात

मुख्यमंत्री इस दौरे के दौरान दिल्ली में कांग्रेस नेताओं एके एंटनी आदि से भी मुलाकात करेंगे। एंटनी को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार की रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।

वह सभी राज्यों से भी राय ले रहे हैं। संभव है मुख्यमंत्री इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करें। वह शुक्रवार शाम हेलिकाप्टर से दिल्‍ली रवाना हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री छह जुलाई तक वापस शिमला लौट आएंगे।

Related posts