कॉलेज में धरना देना पड़ा महंगा, तीन छात्राएं सस्पेंड

एबीवीपी की कार्यकर्ता हैं तीनों छात्राएं

एबीवीपी की कार्यकर्ता हैं तीनों छात्राएं

सेंटर आफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज की तीन छात्राओं पर निलंबन की गाज गिर गई है। ये तीनों एबीवीपी कार्यकर्ता हैं। वीरवार को कॉलेज परिसर में प्रदर्शन करना इन्हें महंगा पड़ा है। छात्राओं पर नियम तोड़ने का आरोप लगा है।

प्रशासन ने इकाई अध्यक्ष अर्पिता, इकाई सहसचिव अंकिता और कार्यकर्ता कृतिका को निलंबित किया है। साथ ही इन छात्राओं से एक हफ्ते में जवाब मांगा गया है।

कॉलेज प्राचार्य डा. जेएस नेगी ने परिसर में धरना देने वाली तीन छात्राओं के निलंबन की पुष्टि की है। उन्होंने साफ किया कि भविष्य में भी परिसर में अनुशासनहीनता और नियमों को तोड़ने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कॉलेज में धरना देना पड़ा महंगा, तीन छात्राएं सस्पेंड

एबीवीपी ने जताया विरोध

एबीवीपी ने जताया विरोध

वीरवार को एबीवीपी की राज्य इकाई के आह्वान पर प्रदेश भर के कॉलेजों में धरना प्रदर्शन किया गया था। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने परिसर में ही धरना किया। इस पर इकाई अध्यक्ष और सह सचिव सहित एक अन्य छात्रा को निलंबित किया गया है।

उधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शिमला इकाई ने कॉलेज प्रशासन के छात्राओं के निलंबन के आदेशों का विरोध किया है। प्रांत सहमंत्री प्रवीण शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर के छात्र परेशान हैं, परीक्षा परिणाम समय पर नहीं निकाले जा रहे हैं।

इसका विरोध किया जा रहा है तो कॉलेज प्रशासन इस तरह के फैसले ले रहा है। यदि निलंबन वापस न लिया गया तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

कॉलेज में धरना देना पड़ा महंगा, तीन छात्राएं सस्पेंड

कॉलेज में अनुशासन बनाए रखें छात्र: प्रो. नेगी

कॉलेज में अनुशासन बनाए रखें छात्र: प्रो. नेगी

वहीं, सेंटर आफ एक्सीलेंस कालेज के प्राचार्य प्रो. जेएस नेगी ने नए शैक्षणिक सत्र में कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए आयोजित विशेष सत्र में अनुशासन को बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कोई भी छात्र अपनी समस्या को लेकर उनके पास आ सकते हैं।

परिसर में रैगिंग पूरी तरह से प्रतिबंधित है, यदि इसके बावजूद यदि उनके साथ ऐसी कोई घटना होती है, तो वे कालेज में गठित एंटी रैगिंग कमेटी से सीधे इसकी शिकायत कर सकते है। उनकी शिकायत गोपनीय रखी जाएगी।

Related posts