पाला पड़ने से खतरनाक हुई सड़कें

पाले में रपट रहे हैं दुपहिया वाहन, बडे़ वाहनों के भी नहीं लग रहे हैं ब्रेक
गोपेश्वर। रात को पड़ रहा पाला बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही संपर्क मार्गों पर जानलेवा साबित हो रहा है। रपटकर कई दोपहिया वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं। बडे़ वाहन चालकों के भी आसानी से ब्रेक नहीं लग पा रहे हैं।
इन दिनों जिले में जहां दिनभर चटख धूप खिल रही है, वहीं रात को पड़ रहा पाला वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन रहा है। बदरीनाथ हाईवे पर चटवापीपल, कर्णप्रयाग, लंगासू, नंदप्रयाग, सोनला, पुरसाड़ी, चमोली, क्षेत्रपाल, पीपलकोटी, छिनका, बिरही, पाखी आदि तीखे मोड़ वाले स्थानों पर पाला जमा हुआ है। दिनभर धूप न पड़ने से सड़क पर पाला जमा रहता है।
————–
केस-एक
बुधवार को लंगासू में बदरीनाथ हाईवे पर एक बाइक पाले के चलते बीच सड़क में रपट कर करीब बीस मीटर दूर जा गिरी। जिसमें सवार एक व्यक्ति के पांव और हाथों पर गंभीर चोटें आई।
———-
केस-दो
बीती 20 दिसंबर को नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग पर तेफना के पास एक जीप पाले में रपट गई। सड़क पर तीखी ढलान होने के चलते वाहन के ब्रेक नहीं लग पाए। बाद में चालक ने सूझबूझ से वाहन को सड़क के ऊपरी हिस्से में नाली में डालकर नियंत्रित किया।
——————
क्या बरतें सावधानी—
-वाहनों की रफ्तार धीमी रखें, जिससे अचानक ब्रेक मारने में आसानी हो।
-पाला वाले स्थानों पर ब्रेक को बार-बार चेक करें और धीरे से चलें।
-मोड़ों पर बार-बार हार्न दें, जिससे विपरीत दिशा से आ रहा वाहन संभल कर चले।

Related posts