कांग्रेसी नेता के खिलाफ वीडीओ ने दी तहरीर

घाट (चमोली)। मनरेगा मजदूरों के भुगतान को लेकर न्याय पंचायत फरखेत के ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) और कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष के मध्य हुई नोंक झोंक का मामला पुलिस तक पहुंच गया। वीडीओ केएस सजवाण ने घाट पुलिस चौकी को तहरीर देकर कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सुखवीर रौतेला पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को न्याय पंचायत फरखेत के मनरेगा मजदूरों का भुगतान नहीं होने पर कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सुखवीर रौतेला कुछ ग्रामीणों के साथ ब्लाक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने वीडीओ से मजदूरों को मेहनताने का भुगतान करने की बात कही। लेकिन वीडीओ ने मजदूरों की पत्रावली प्राप्त न होने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच नोंक झोंक हो गई। उस समय तो मामला किसी तरह से शांत हो गया। लेकिन देर शाम को वीडीओ केएस सजवाण ने घाट चौकी पुलिस को ब्लाक अध्यक्ष के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी है। दूसरी तरफ कांग्रेसी नेता का कहना है कि उन्होंने केवल भुगतान नहीं होने की बात वीडीओ से की थी। किसी तरह की धमकी नहीं दी। उनका कहना है कि इस संबंध में मजदूरों को साथ लेकर बृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी से वार्ता की जाएगी।

Related posts