होम स्टे योजना से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

नई टिहरी। यदि जिला प्रशासन की होम स्टे योजना समय के साथ परवान चढ़ने में कामयाब रही तो जिले में पर्यटन गतिविधियों को नई पहचान मिलेगी। पहले चरण में इस योजना को भिलंगना और भागीरथी घाटी के 18 गांवों में शुरू करने के लिए सर्वे किया जा चुका है। अलग-अलग गांवों के 103 लोगों ने अपने घरों पर होम स्टे योजना शुरू करने पर सहमति भी दी है।
होम स्टेट योजना शुरू करने के लिए डीएम नितेश कुमार झा ने पिछले माह जिला पर्यटन अधिकारी की अगुवाई में एक समिति का गठन किया था, जिसमें बैंकों को भी शामिल किया गया। समिति ने एक सप्ताह में होम स्टे योजना के लिए राम गांव, तिवाड गांव, जाख लग्गा जुदासू, उप्पू तल्ला, मल्ला, पिलखी भटकंडा आदि गांवों का सर्वे किया। 24 दिसंबर को समिति ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी। फरवरी माह से जिला प्रशासन ने सीएम विजय बहुुगुणा के हाथों योजना का शुभारंभ करने का निर्णय लिया है। पर्यटन सचिव उमाकांत पंवार 27 दिसंबर को नई टिहरी पहुंचकर योजना के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करेंगे। जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान ने बताया कि होम स्टे योजना के तहत जो लोग अपने घरों में साज सज्जा करना चाहते है उन्हें बैंक ऋण देगा। जिन गांवों में सर्वे किया गया है वहां पेयजल उपलब्ध कराने और संपर्क मार्गों के निर्माण का कार्य किया जाएगा। कमेटी के सदस्य जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि होम स्टेट योजना के तहत पर्यटकों को गांव तक ले जाने और आसपास की संस्कृति, रहन-सहन और खान पान की जानकारी से उन्हें रूबरू करवाना है। यदि पर्यटक गांवों तक पहुंचेगा तो निश्चित रूप से स्थानीय लोगों का व्यवसाय बढे़गा।

Related posts