परीक्षा परिणाम में देरी पर एसएफआई ने बोला हल्ला

रामपुर बुशहर। प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीए द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित न करने और सीएससीए चुनावों की तिथि घोषित न पर एसएफआई ने रामपुर कॉलेज में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने विवि प्रशासन से जल्द छात्राें के परीक्षा परिणाम और चुनावों की तिथि घोषित करने की मांग की। पूर्व कैंपस सचिव चिंटू ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जिस प्रकार छात्रों के अधिकारों पर हमला कर रहा है वह छात्रहित में नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएससीए चुनाव जो अभी तक हो जाने चाहिए थे, विवि द्वारा उसकी तिथि का निर्धारण अभी तक नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि बीए तृतीय वर्ष की कक्षाएं शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक द्वितीय वर्ष के छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पाए हैं। जिससे छात्राें का भविष्य अधर में लटका हुआ है। इस दौरान एसएफआई ने कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति को भी ज्ञापन भेजा। इसमें एसएफआई ने विवि प्रशासन से सभी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित करने और चुनाव की तिथि जल्द घोषित करने की मांग की है। एसएफआई ने कहा कि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती तो इकाई द्वारा बड़े स्तर पर धरने प्रदर्शन किए जाएंगे। इस मौके पर रूचिका वजीर, देविंद्र कायथ, विक्की चौहान, जुगावती, अनु, लवीश सिंघा, अक्षित सिंघा, शालू शर्मा, रोहिना कनैन, सचिन अग्रवाल, समृति ठाकुर, रवीना वर्मा, सोहन, बंटी ठाकुर, संगीत ठाकुर, दीक्षा, नेहा ठाकुर, रूचि चौहान व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts